Saturday 9 February 2013

आपके घर की समृद्धि के लिए



वास्तु टिप्स 

1 वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर को सदा साफ़ सुथरा रखना चाहिए ।
2  अपने घर की वस्तुयों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित  करते रहना चाहिए ,इससे घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता रहता है और सफाई भी बनी रहती है ।
3 अपने घर के कोनो में नमक वाले पानी का छिडकाव करते रहना चाहिए ,इससे घर में बीमारियाँ नही आती ।
4अपने घर की उत्तर दिशा में ऐसा चित्र लगाइए जिसमे पानी की झील हो याँ कोई मंदिर का चित्र हो जिसके साथ पानी हो क्योंकि इस दिशा में कुबेर का वास होता है 
5 अपने घर की उत्तरपूर्व दिशा में बहता हुआ पानी जैसे छोटा सा झरना शुभ होता है 

No comments:

Post a Comment